Do Bailon Ki Katha Ncert Solutions
MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 1 दो बैलों की कथा with Answers
NCERT Solutions for Class 9 Hindi
NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 1 दो बैलों की कथा is part ofNCERT Solutions for Class 9 Hindi. Here we have given NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 1 दो बैलों की कथा.
NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij
1. हंस पत्रिका का संपादन किया -
ANSWER= (A) प्रेमचंद
Explain:- हंस पत्रिका का संपादन प्रेमचंद ने किया ।
2. दोनों बैल किस भाषा में बात करते हैं -
ANSWER= (B) मूक भाषा
Explain:- दोनों बैल मूक भाषा में बात करते हैं ।
3. प्रेमचंद जी की रचना है -
ANSWER= (A) गोदान
Explain:- प्रेमचंद जी की रचना गोदान है ।
4. छोटी बच्ची बैलों को कितनी रोटी देती थी -
ANSWER= (A) दो
Explain:- छोटी बच्ची बैलों को दो रोटी देती थी ।
5. मटर के खेत से पकड़कर बैलों को बंद कर दिया गया -
ANSWER= (C) कांजी हाउस में
Explain:- मटर के खेत से पकड़कर बैलों को कांजी हाउस में बंद कर दिया गया ।
6. कांजी हाउस में चौकीदार क्यों आया था -
ANSWER= (D) हाजिरी लेने
Explain:- कांजी हाउस में चौकीदार हाजिरी लेने आया था ।
7. बैलों की रस्सी किसने खोल दी -
ANSWER= (B) छोटी बच्ची ने
Explain:- बैलों की रस्सी छोटी बच्ची ने खोल दी ।
8. संस्कृत भाषा से लिए गए शब्द कहलाते हैं -
ANSWER= (A) तत्सम
Explain:- संस्कृत भाषा से लिए गए शब्द तत्सम कहलाते हैं ।
9. बैलों के नाम थे -
ANSWER= (A) हीरा-मोती
Explain:- हीरा-मोती बैलों के नाम थे ।
10. किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे कौन सा भाव नहीं होता?
ANSWER= (A) बुद्धिमानी का
Explain:- किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे बुद्धिमानी का भाव नहीं होता।
11. झूरी ने दोनों बैलों को कहाँ भेज दिया -
ANSWER= (C) ससुराल
Explain:- झूरी ने दोनों बैलों को ससुराल भेज दिया ।
12. गधे में किसके गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं?
ANSWER= (C) ऋषि मुनियों के
Explain:- गधे में ऋषि मुनियों के गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं।
13. भारत वासियों पर क्या आरोप लगाया जाता है?
ANSWER= (D) वे जीवन का स्तर घटाते हैं।
Explain:- कहा जाता है कि वे जीवन के आदर्श को नीचा रखते हैं।
14. हीरा मोती किस जाति के थे
ANSWER= (B) पछाई
Explain:- हीरा मोती पछाई जाति के थे।
15. हीरा मोती के मालिक का नाम था
ANSWER= (A) झूरी काछी
Explain:- हीरा मोती के मालिक का नाम झूरी काछी था।
16. छोटी बच्ची बैंलों को खाने के लिए देती थी-
ANSWER= (B) रोटी
Explain:- छोटी बच्ची बैंलों को खाने के लिए रोटी देती थी।
17. 'दो बैलों की कथा' नामक कहानी के लेखक हैं-
ANSWER= (C) प्रेमचंद जी
Explain:- 'दो बैलों की कथा' नामक कहानी के लेखक प्रेमचंद जी हैं।
18. प्रेमचंद जी का जन्म किस गांव में हुआ
ANSWER= (D) लमही
Explain:- प्रेमचंद जी का जन्म लमही गांव में हुआ।
19. 'दो बैलों की कथा' कौन सी विधा है-
ANSWER= (B) कहानी
Explain:- 'दो बैलों की कथा' कहानी विधा है।
20. कहानी के अंत में मालकिन बैलों से कैसा व्यवहार करती है -
ANSWER= (B) माथे को चूम लेती है।
Explain:- कहानी के अंत में मालकिन बैलों के माथे को चूम लेती है।
21. पाँव शब्द है-
ANSWER= (B) तद्भव
Explain:- पाँव तद्भव शब्द है।
22. अगर भारतीय ईट का जवाब पत्थर से देते तो कहलाते-
ANSWER= (A) सभ्य
Explain:- अगर भारतीय ईट का जवाब पत्थर से देना सीख जाते तो शायद सभ्य कहलाते।
23. विग्रह शब्द का अर्थ है -
ANSWER= (A) अलगाव
Explain:- विग्रह शब्द का अर्थ अलगाव है ।
24. ऐसे शब्द जो वाक्य में किसी बात पर जोर देने का कार्य करते हैं -
ANSWER= (A) निपात
Explain:- ऐसे शब्द जो वाक्य में किसी बात पर जोर देने का कार्य करते हैं निपात कहलाते हैं।
25. गम खा जाना है -
ANSWER= (A) मुहावरा
Explain:- गम खा जाना मुहावरा है ।
26. राजा का विलोम शब्द है
ANSWER= (B) रंक
Explain:- राजा का विलोम रंक शब्द है।
27. बस इतना ही काफी है इसमें निपात है -
ANSWER= (D) ही
Explain:- बस इतना ही काफी है इसमें "ही" निपात है -
28. कमल का पर्यायवाची शब्द है -
ANSWER= (A) जलज
Explain:- कमल का पर्यायवाची शब्द "जलज" है ।
29. शब्दों के सार्थक समूह को कहते हैं
ANSWER= (D) वाक्य
Explain:- शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं।
30. 'दो बैलों की कथा' नामक पाठ से हमें क्या प्ररेणा मिलती है?
ANSWER= : (C) स्वतंत्रता के लिए संघर्ष आवश्यक है
Explain:-
31. गधे के कौन-से गुण उसे ऋषियों मुनियों की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं?
ANSWER= : (C) सहनशक्ति
Explain:- सहनशक्ति वह गुण है जो गधे को ऋषि-महर्षियों की श्रेणी में ला देता है।
32. पशुओं में कौन-सा गुण मनुष्य के गुणों से ज्यादा विकसित है?
ANSWER= : (A) मन के भावों को समझना
Explain:-
33. "लेकिन औरत पर सींग चलाना मना है"- यह कथन किसका है?
ANSWER= : (B) हीरा का
Explain:- यह कथन हीरा का है।
34. 'बैल का जन्म लिया है तो मरने से कहाँ तक बचेंगे' यह कयन किसका है?
ANSWER= : (D) मोती का
Explain:- यह कथन मोती का है।
35. गिरे हुए वैरी पर सींग नहीं चलाना चाहिए यह कथन किसका है?
ANSWER= : (B) हीरा का
Explain:- यह कथन हीरा का है।
36. 'बठिया का ताऊ' गुहावरे का अर्थ है?
ANSWER= : (C) मूर्ख व्यक्ति
Explain:- मूर्ख व्यक्ति के लिए।
37. 'दो बैलों की कथा" किस लड़ाई की ओर संकेत करती
ANSWER= : (C) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ओर
Explain:-
38. गया ने हीरा-मोती को दोनों बार सूखा भूसा खाने को दिया क्योंकि
ANSWER= : (A) गया पराए बैलों पर अधिक खर्च नहीं करना चाहता था
Explain:-
39. पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहाँ पहुंचे?
ANSWER= : (A) झूरी के घर
Explain:- झूरी के घर पहुंचे।
40. झूरी के साले का क्या नाम था?
ANSWER= : (A) गया
Explain:- झूरी के साले का नाम गया था।
41. झूरी के बैलों का क्या क्या नाम था?
ANSWER= : (D) हीरा और मोती
Explain:-
42. प्रेमचंद का निधन कब हुआ?
ANSWER= : (B) 1936 में
Explain:- सन् 1936 में प्रेमचंद का निधन हुआ।
43. निम्नलिखित में से कौन-सी रखना प्रेमचंद की नहीं
ANSWER= : (A) दोड़ा कोश
Explain:- 'दोहा कोश' सरहपा की रचना है।
44. प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ?
ANSWER= : (C) वाराणसी के पास लमही गांव में।
Explain:-
गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
गधे को कभी क्रोध करते नहीं सुना , न देखा। जितना चाहो गरीब को मारो , चाहे जैसी खराब , सड़ी हुई घास सामने डाल दो , उसके चेहरे पर कभी असंतोष की छाया भी न दिखाई देगी। वैशाख में चाहे एकाध बार कुलेल कर लेता हो ; पर हमने तो उसे कभी खुश होते नहीं देखा। उसके चेहरे पर एक विषाद स्थायी रूप से छाया रहता है। सुख-दुःख , हानि-लाभ , किसी भी दशा में उसे बदलते नहीं देखा। ऋषियों-मुनियों के जितने गुण हैं , वे सभी उसमें पराकाष्ठा को पहुंच गए हैं। पर आदमी उसे बेबकूफ कहता है। सद्गुणों का इतना अनादर कहीं नहीं देखा.
45. गधा कैसा प्राणी है।
ANSWER= : (B) सहनशील
Explain:-
46. गधे के चेहरे पर कैसा भाव छाया रहता है?
ANSWER= : (C) स्थायी विषाद
Explain:-
47. गधे में ऋषि-मुनियों का कौन-सा गुण पाया जाता है?
ANSWER= : (D) सुख-दुःख में समान भाव से रहने का
Explain:-
48. गधे को आदमी क्या समझता है?
ANSWER= : (A) बेवकूफ
Explain:-
49. 'सद्गुण' शब्द में उपसर्ग होगा
ANSWER= : (C) सत्
Explain:-
Do Bailon Ki Katha Ncert Solutions
Source: https://www.educationalmantra.com/2021/01/mcq-questions-for-class-9-hindi-kshitij-chapter-1.html